James Anderson 600 Wicket: Yuvraj Singh set a target for Jasprit Bumrah of Test Wkts| वनइंडिया हिंदी

2020-08-27 97

James Anderson became the fourth bowler in Test cricket to reach 600 dismissals, Jasprit Bumrah took to social media to congratulate Anderson on the feat, Yuvraj Singh set a minimum target for the Indian pacer in terms of total Test dismissals.

जेम्स एंडरसन को उनकी खास उपलब्धि पर पूरी दुनिया से लोग बधाई दे रहे हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी उनको बधाई दी और साथ ही उन्होने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक टारगेट दे दिया है, बुमराह ने एंडरसन को बधाई देते हुए ट्वीट किया था, उसी ट्वीट के कमेंट पे युवराज ने बुमराह टेस्ट विकेट का टारगेट दे दिया।

#JamesAnderson #JaspritBumrah #YuvrajSingh